बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे चेहरे हैं, जो कि कुछ फिल्में करके पॉपुलर तो हुए लेकिन उसके बाद गायब हो गए। कोई गुमनामी की जिंदगी जी रहा है और कुछ ने अपना नया रास्ता बना लिया है। इसी में से एक नाम है ‘पापा कहते हैं’ की स्वीटी आनंद का जो एक्टिंग छोड़ अब गूगल में काम कर रही हैं।
बॉलीवुड में कई सितारे ऐसे हैं, जिन्होंने अपना सफल करियर छोड़कर फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाई है और सफलता हासिल की, लेकिन कुछ स्टार्स ऐसे भी रहे, जिन्होंने बॉलीवुड से दूर होकर भी अपना नाम कमाया है। इस लिस्ट में ‘पापा कहते हैं’ की स्वीटी आनंद का नाम भी शामिल है। जी हां, हम बात कर रहे हैं मयूरी कांगो की जिन्होंने 1995 से 2000 तक बॉलीवुड में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा और फिर अचानक फिल्मी दुनिया छोड़ कॉरपोरेट वर्ल्ड में काम करने लगीं।
IIT छोड़ एक्टिंग में आजमाया हाथ
मयूरी कांगो ने अपनी लाइफ में कई हिट फिल्में दीं। ‘नसीम’ से उन्होंने अपने करियर कि शुरुआत की थी। वहीं इस अदाकारा ने ‘पापा कहते हैं’, ‘होगी प्यार की जीत’, ‘बादल’ जैसी न जाने कितनी फिल्में कीं। मगर अब वो सिल्वर स्क्रीन से गायब हैं। मयूरी कांगो ने 2003 में एक्टिंग करियर छोड़ दिया और MBA करने का फैसला किया। दरअसल, मयूरी कांगो पढ़ने में काफी अच्छी थीं। मयूरी का सेलेक्शन IIT कानपुर में हो गया था। लेकिन फिल्मों में काम करने की चाहत के कारण उन्होंने वहां एडमिशन नहीं लिया। बताया जाता है कि एक्ट्रेस ने 16 फिल्में कीं लेकिन जब उन्हें फिल्मों में कुछ खास सफलता नहीं मिली तो उन्होंने अपना फिल्मी करियर छोड़ दिया। वहीं एक्टिंग छोड़कर मयूरी ने एनआरआई आदित्य ढिल्लन से शादी करके घर बसा लिया। शादी के बाद मयूरी कांगो बाद में अपने पति के साथ अमेरिका चली गईं।
अब कहलाती हैं गूगल गर्ल
अमेरिका जाकर मयूरी ने मार्केटिंग और फाइनेंस में एमबीए पूरा किया। इस दौरान 2004 से 2012 के बीच अमेरिका में नौकरी की और फिर 2013 में वह वापस भारत आ गईं। भारत आकर मयूरी कांगो ने Performix नाम की कंपनी में मैनेजिंग डायरेक्टर के तौर पर काम किया। इसके बाद मयूरी साल 2019 में Google India के साथ इंडस्ट्री हेड तौर पर जुड़ गईं हैं। मयूरी कांगो का इंस्टाग्राम है लेकिन उस पर उनके सिर्फ दो फोटोज देखने को मिलती हैं। फिल्मों से दूर हो चुकी एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी पर एक्टिव नहीं रहती हैं। उन्होंने अपनी दुनिया को लाइमलाइट से दूर रखा है।