JNVU में विविध समस्याओं पर ABVP ने किया बड़ी संख्या में विरोध प्रदर्शन

Politics

छात्रसंघ चुनाव बहाली, परिसर सुरक्षा, मूलभूत सुविधा और भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग के साथ आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय में बड़ी संख्या में विरोध प्रदर्शन किया । और निम्न लिखित मांग कुलपति महोदय के समक्ष रखी ।

  1. प्रदेश के विश्वविद्यालयों महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव के लिए कुलपति महोदय उच्च शिक्षा मंत्री एवं मुख्यमंत्री जी को दो दिवस मे पत्र लिख कर आग्रह करें।
  2. विश्वविद्यालय की सिण्डिकेट से वित्तीय अनियमितता के आरोपी प्रो. के. आर. पटेल को तुरंत प्रभाव से हटाया जाए।
  3. सेमेस्टर परीक्षाओं की फीस कम की जाए एवं वर्तमान में चल रहे परीक्षा आवेदन की तिथि को बढ़ाया जाए।
  4. विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय में छात्र छात्राओं के लिए केंटीन एवं शौचालय की व्यवस्था की जाए एवं छात्राओं के लिए कॉमन रूम और ईमित्र की व्यवस्था की जाए।
  5. सभी संकायों में शुद्ध पेयजल शौचालय की साफ सफाई कक्षा कक्षों की साफ सफाई सुनिश्चित की जाए तथा CCTV एवं गार्ड की व्यवस्था की जाए।
  6. विश्वविद्यालय के सभी परीक्षा केन्द्रो पर परीक्षार्थीयों के बैग इत्यादि सामान के लिए निशुल्क व्यवस्था की जाए।
  7. विश्वविद्यालय में सभी संकायों की नियमित कक्षाओं का संचालन सुनिश्चित करने के लिए सभी अधिष्ठिताओं को पाबंद किया जाए।
  8. विश्वविद्यालय के सभी बैंक खातों का हस्तान्तरण सार्वजनिक बैंक से निजी बैकों को करने की प्रकिया को तुरंत प्रभाव से निरस्त किया जाए।
  9. संविधान पार्क में हुई अनियमितताओं के दोषियों पर कार्यवाही की जाए एवं संविधान निर्माताओं की प्रतिमाएं स्थापित की जाए।
  10. विगत दिनों में कैंपस से संबंधित विद्यार्थियों के आत्महत्या के प्रकरण सामने आये हैं, कैम्पस से संबधित छात्र छात्राओं को अवसाद मुक्त करने के लिए आंनदमयी छात्र जीवन परामर्श केंद्र खोलें जाए।
  11. जानकारी के अनुसार ऑनलाइन फर्म की अनियमितताओं को दरकिनार कर पुनः उसी फर्म से अधिक राशि पर एग्रीमेंट किया गया हैं, वर्तमान फर्म के खिलाफ गंभीर शिकायतें हैं इस फर्म के एग्रीमेंट तुरंत निरस्त किए जाये।
  12. विश्वविद्यालय में गत तीन वर्षों में हुई वित्तीय एवं पदोन्नति प्रक्रिया में हुई अनियमितताओं की जांच की जाए।
  13. विश्वविद्यालय में अस्थायी कुशल /अकुशल /कर्मियों की संख्या विभागवार विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर सार्वजनिक करे, तथा फर्मों की जानकारी भी सार्वजनिक करें ।

उपरोक्त मांगो को लेकर आज से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अनिश्चित कालीन धरना शुरू किया । जब तक छात्र हितों की मांगें पुरी नहीं होगी तब तक ABVP का धरना प्रदर्शन अविरत चलेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *