राधिका मर्चेंट 16 जुलाई की रात जामनगर पहुंची थीं, जिसके बाद उनके ससुरालवालों ने उनका ग्रैंड अंदाज में स्वागत किया। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें अंबानी परिवार की छोटी बहू सादगी भरे अंदाज में दिख रही हैं।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी भले ही हो गई हो, लेकिन इस शादी के चर्चे अभी भी हो रहे हैं। लोगों इस शादी की हर अपडेट से वाकिफ होना चाह रहे हैं। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की ग्रैंड वेडिंग लोगों को फैशन इंस्पीरेशन से लेकर वेडिंग स्टाइलिंग टिप्स दे रही है। इस शादी में पूरा अंबानी परिवार जोर-शोर से लगा रहा। बड़ों से लेकर बच्चों तक हर कोई अनोखे अंदाज में छाया रहा।
दुनियाभर के नामी लोग इस शादी में शामिल हुए और यही एक वजह है कि इस शादी के चर्चे भी दुनियाभर में हो रहे हैं। नए जोड़े को लगातार शादी सौगातें मिल रही हैं। इस शादी के दौरान अंबानी परिवार का उटूट प्यार भी देखने को मिला। अब अंबानी परिवार के लालडे बेटे अनंत अंबानी और बहू राधिका मर्चेंट जामनगर में हैं। दोनों शादी और रिसेप्शन के ठीक बाद अपने पैत्रिक शहर जामनगर पहुंचे, जहां दोनों का एयरपोर्ट पर ही ग्रैंड वेलकम हुआ और रोड शो करते हुए दोनों आवास पहुंचे थे। आवास पर पहुंचते ही एक और वेलकम हुआ, जिसका वीडियो अब सामने आया है और काफी वायरल हो रहा है।
सामने आया वेलकम वीडियो
पैत्रिक आवासा जामनगर पहुंचते ही पंडितों की एक टोली ने दोनों का स्वागत किया। घर में एंट्री करते हुए राधिका मर्चेंट को स्पेशल फील कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई। सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं अनंत अंबानी के साथ राधिका मर्चेंट ने गृहप्रवेश किया। इस दौरान उनके पैरों की छाप ली गई और इस पंडित संभालते दिखे। खास पूजा के बीच वो घर में प्रवेश की। सभी रस्मों-रिवाजों को पूरा करके राधिका मर्चेंट पूरी तरह से अब अंबानी परिवार का छोटी बहू बन गई हैं। इस वीडियो में राधिका काफी सादगी भरे लुक में दिखीं। उन्होंने लहरिया प्रिंट वाला सादा सूती सूट कैरी किया। शादी के बाद वो पहली बार इतने सादगी भरे अंदाज में नजर आईं।