ENG vs WI: नॉटिंघम टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज टीम का बड़ा फैसला, अपनी प्लेइंग 11 का किया ऐलान

खेल

ENG vs WI: इंग्लैंड के दौरे पर 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने पहुंची वेस्टइंडीज की टीम को लॉर्ड्स टेस्ट में पारी और 114 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा था। वहीं नॉटिंघम में खेले जाने वाले सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है।

ENG vs WI Nottingham Test Match: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेला जाएगा। इस सीरीज का पहला मुकाबला लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें मेजबान इंग्लैंड की टीम ने मैच को एक पारी और 114 रनों के अंतर से अपने नाम किया था। वहीं अब नॉटिंघम टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है, जिसमें उन्होंने बड़ा फैसला लेते हुए टीम में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है।

शमर जोसेफ पूरी तरह से हैं फिट

वेस्टइंडीज टेस्ट टीम के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने नॉटिंघम टेस्ट मैच को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी टीम की प्लेइंग 11 में शमर जोसेफ की फिटनेस को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि वह दूसरे टेस्ट में खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। वहीं उन्होंने पहले टेस्ट में हार से मिले सबक को लेकर कहा कि हमने कई चीजों को लेकर चर्चा की जिसमें हमें बल्लेबाजी में सकारात्मक रवैया दिखाना होगा। वहीं गेंदबाजी में हमने पिछले मैच में 50 से 60 रन अधिक दे दिए थे लेकिन हमारे लिए अच्छी बात ये रही कि हम 10 विकेट लेने में कामयाब रहे, लेकिन बल्ले से हमें अधिक स्कोर करने पर ध्यान देना होगा।

ब्रेथवेट ने आगे कहा कि अगर खुद पर विश्वास करने की बात है तो हमने गाबा में ऐसा करके दिखाया है जब हम वहां पर पहले मुकाबले में हार गए थे। भले ही यहां के हालात अगल क्यों ना हों और उस जीत को काफी समय बीत भी गया लेकिन हम उस जीत से अभी भी काफी कुछ सीख सकते हैं, जिसमें सबसे जरूरी बात ये है कि हमें खुद पर विश्वास रखना होगा।

यहां पर देखिए नॉटिंघम टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड और वेस्टइंडीज टीम की प्लेइंग 11

वेस्टइंडीज – क्रैग ब्रेथवेट (कप्‍तान), एलिक अथानजे, कावेम हॉज, जोशुआ डा सिल्‍वा, जेसन होल्‍डर, अल्‍जारी जोसेफ, मिकाइल लुईस, कर्क मैकेंजी, जायडन सील्‍स, गुडाकेश मोती, शमर जोसेफ।

इंग्लैंड –  जैक क्राउली, बेन ड्यूकेट, ओली पोप, जो रूट, बेन स्‍टोक्‍स (कप्‍तान), हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), मार्क वुड, क्रिस वोक्‍स, गस एटकिंसन, शोएब बशीर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *