Indian Man Arrested In Canada : युवक ने वॉटर पार्क में टहलते समय 12 महिलाओं से छेड़छाड़ की. यह घटना कनाडा के न्यू ब्रंसविक प्रान्त के मॉन्कटन में हुई.
Indian Man Arrested In Canada : कनाडा पुलिस ने एक भारतीय युवक को वॉटर पार्क में गंदी हरकत करते हुए पकड़ लिया. आरोप है कि युवक ने वॉटर पार्क में टहलते समय 12 महिलाओं से छेड़छाड़ कर दी. यह घटना कनाडा के न्यू ब्रंसविक प्रान्त के मॉन्कटन में हुई. 25 वर्षीय आरोपी पार्क में अचानक जाकर अश्लील हरकत करने लगा था. रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस ने बताया है कि पार्क में यौन उत्पीड़न की रिपोर्ट मिलने के बाद रविवार को 25 साल के भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया गया है.
वॉटर पार्क में घूमकर कर रहा था छेड़छाड़
पुलिस ने आरोपी का नाम नहीं बताया, लेकिन वॉटर पार्क से गिरफ्तारी की तस्वीरें सोशल मीडिया वायरल हो रही हैं. आरोपी वॉटर पार्क में घूमते हुए छेड़छाड़ कर रहा था.पुलिस के पास 12 ऐसी महिलाएं आईं, जिन्होंने छे़ड़छाड़ की शिकायत की . इनमें एक नाबालिग लड़की भी थी. उसकी मां ने सोशल मीडिया पर कहा कि पीड़ितों की संख्या अधिक हो सकती है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें कुछ पता हो या वे उस दिन पार्क में थे तो सामने आकर अपना बयान दर्ज कराएं. अगर उनके पास कोई भी सबूत है तो वो भी दे सकते हैं.
आरोपी को कोर्ट में किया जाएगा पेश
पुलिस ने कहा कि सभी पीड़ितों से बात की जा रही है. अगर किसी के साथ यौन दुर्व्यवहार हुआ है तो हमसे संपर्क करें. मामले की जांच चल रही है और आरोपी को हिरासत से रिहा कर दिया गया है. उसे 24 अक्टूबर को कोर्ट के सामने पेश होना है. कनाडाई कानून के अनुसार, गलत तरह के छूने या बच्चे के शोषण से जुड़े अपराधों के लिए न्यूनतम 6 महीने से अधिकतम 10 साल की जेल की सजा हो सकती है.कनाडा में भारतीयों को अरेस्ट करने का मामला यह पहला नहीं है. इससे पहले भी कई मामलों में भारतीय समुदाय के लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.