Mukesh Ambani: मुकेश अंबानी को फिर पछाड़ सकते हैं गौतम अडानी, बन जाएंगे सबसे दौलतमंद भारतीय  

बिज़नेस

Gautam Adani: ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक, गौतम अडानी और मुकेश अंबानी की नेट वर्थ बढ़ रही है. हालांकि, गौतम अडानी की नेट वर्थ तेजी से बढ़ रही है.

Gautam Adani: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) जून में एशिया के सबसे अमीर आदमी बन गए थे. हालांकि, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) कुछ दिनों बाद उनसे आगे निकल गए थे. अब अडानी ग्रुप की कंपनियों के शानदार प्रदर्शन के चलते गौतम अडानी एक बार फिर से मुकेश अंबानी को टक्कर दे रहे हैं. मुकेश अंबानी की नेट वर्थ इस समय 114 अरब डॉलर है और गौतम अडानी भी 111 अरब डॉलर की नेट वर्थ हासिल कर चुके हैं. अडानी ग्रुप का ऐसा ही प्रदर्शन जारी रहा तो जल्द ही वह एक बार फिर से एशिया के सबसे अमीर आदमी बन सकते हैं. 

मुकेश अंबानी दुनिया में 11वें और गौतम अडानी 12वें नंबर पर

ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक, फिलहाल मुकेश अंबानी भारत और एशिया के सबसे अमीर आदमी हैं. इसके साथ ही वह दुनिया में 11वें नंबर पर हैं. उनके ठीक पीछे 12वें नंबर पर गौतम अडानी हैं. हालांकि, इसमें रोचक बात यह है कि इस साल मुकेश अंबानी की नेट वर्थ 17.7 अरब डॉलर बढ़ी है. उधर, गौतम अडानी की नेट वर्थ में 26.9 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. गुरुवार को मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 68.7 करोड़ डॉलर बढ़ी उधर, गौतम अडानी की नेटवर्थ 2.90 अरब डॉलर बढ़ गई है. 

भारत की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल, नेट वर्थ में उछाल 

इन दोनों के अलावा इस लिस्ट के 50 सबसे अमीर लोगों में भारत से तीन और नाम शामिल हैं. इसमें 35वें नंबर पर 41.8 अरब डॉलर संपत्ति के साथ शपूर मिस्त्री (Shapoor Mistry), 38 अरब डॉलर के साथ 40वें नंबर पर शिव नादर (Shiv Nadar) और 34.9 अरब डॉलर नेट वर्थ के साथ सावित्री जिंदल (Savitri Jindal) मौजूद हैं. इस तरह से भारत की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल बनी हुई हैं. इस साल उनकी नेट वर्थ 10.2 अरब डॉलर बढ़ चुकी है. दुनिया की सबसे अमीर महिला फ्रांसुआ बेटनकोर्ट मायर्स (Francoise Bettencourt Meyers) हैं, जिनकी नेट वर्थ 86.4 अरब डॉलर है. वह अमीरों की लिस्ट में 20वें नंबर पर हैं.  

ये हैं दुनिया के 10 सबसे रईस इंसान और उनकी दौलत 

  • एलन मस्क – 241 अरब डॉलर
  • जेफ बेजोस – 207 अरब डॉलर
  • बर्नार्ड अरनॉल्ट – 182 अरब डॉलर
  • मार्क जकरबर्ग – 177 अरब डॉलर
  • बिल गेट्स – 157 अरब डॉलर
  • लैरी पेज – 153 अरब डॉलर
  • लैरी एलिसन – 152 अरब डॉलर
  • स्टीव बालमर – 145 अरब डॉलर
  • सर्गेई ब्रिन – 144 अरब डॉलर
  • वॉरेन बफे – 136 अरब डॉलर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *