‘डेडपूल एंड वॉल्वरिन’ एक्टर बॉलीवुड के इस ‘डॉन’ को बनाना चाहते हैं हॉलीवुड विलेन, तारीफ में कही ऐसी बात

Uncategorized

‘डेडपूल एंड वॉल्वरिन’ एक्टर करण सोनी ने एक बॉलीवुड एक्टर की तारीफ के पुल बांधे हैं। उन्होंने बताया कि वो एक्टर ‘डेडपूल एंड वॉल्वरिन’ में विलेन बनने के लिए परफेक्ट है। चलिए जानते हैं कि वो एक्टर है कौन?

‘डेडपूल एंड वॉल्वरिन’ की रिलीज के बाद से ही फिल्म की चर्चा हो रही है। लोगों को फिल्म पसंद आ रही है। फिल्म में टैक्सी ड्राइवर दोपिंदर की भूमिका में भारतीय मूल के एक्टर करण सोनी नजर आए हैं। इस रोल को निभाने के लिए पॉपुलर भारतीय मूल के एक्टर करण सोनी को भारत के अलावा दुनिया भर के दर्शकों से काफी तारीफ मिली है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में करण ने बताया है कि वह किस इंडियन एक्टर को मार्वल फिल्म में देखना पसंद करेंगे। 

रणवीर को खलनायक बनाना चाहते हैं करण

करण कहते हैं, ‘रणवीर सिंह को इसलिए चुनेंगे क्योंकि रयान रेनॉल्ड्स ने उनका जिक्र किया था। रणवीर ने डेडपूल 2 के हिंदी वर्शन में रयान की आवाज दी थी। करण को लगता है कि रणवीर खलनायक के तौर पर बेहतरीन रहेंगे क्योंकि विलेन ज्यादा मजेदार होते हैं और रणवीर में इसके लिए सही एनर्जी है।’ करण ने यह भी कहा कि रणवीर सिंह में हॉलीवुड में चमकने की क्षमता है, उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि वह किसी भी हॉलीवुड फिल्म में अच्छा काम करेंगे। लेकिन, मेरे हिसाब से वह एक फुल फ्लेज्ड मूवी स्टार की तरह दिखते हैं जो अमेरिका में भी स्टार बन सकते हैं।’

करण ने की रणवीर सिंह की तारीफ

करण ने रणवीर सिंह के सफर की भी तारीफ की और कहा, ‘मुझे उनकी कहानी भी बहुत पसंद है।’ उन्होंने आगे कहा कि रणवीर ने एक अनजान शख्स के रूप में अपनी शुरुआत की और बहुत कुछ हासिल किया, खासकर भारत में जो बहुत मुश्किल है। करण का मानना ​​है कि रणवीर खुद को बहुत भारतीय मानते हैं और अगर उन्हें मौका मिला तो वे भारतीय संस्कृति को इंटरनेशनल स्टेज पर लाएंगे।

रयान रेनॉल्ड्स ने की थी रणवीर सिंह की तारीफ

करण सोनी के इस इंटरव्यू से कुछ दिन पहले रयान रेनॉल्ड्स ने इस बारे में बात की थी कि वह रणवीर सिंह के साथ काम करना चाहते हैं। जब उनसे पूछा गया कि वह किस बॉलीवुड एक्टर के साथ काम करना चाहेंगे, तो रयान ने जवाब में कहा था, ‘मुझे नहीं पता है। ओह… रणवीर सिंह कमाल के हैं। उन्होंने डेडपूल की आवाज हिंदी में दी है। वह बहुत मज़ेदार हैं और बहुत फिट भी हैं।’ ह्यूग से बात करते हुए रयान ने पूछा, ‘क्या तुम्हें लगता है कि तुम फिट हो?’ ह्यूग ने जवाब दिया, ‘सच में?’ रयान ने फिर कहा, ‘यह आदमी तुम्हें ‘क्रिप्ट-कीपर’ जैसा दिखाता है। वह कमाल का है।’ ह्यूग और रयान दोनों ने रणवीर की तारीफ की।

इन फिल्मों में दिखेंगे रणवीर सिंह

रणवीर सिंह और रेनॉल्ड्स के बीच पहले से ही वर्क रिलेशनशिप हैं। रणवीर ने ‘डेडपूल 2’ के हिंदी वर्जन में डेडपूल की आवाज दी है। अपने टेलेंट और एनर्जी के लिए मशहूर रणवीर सिंह ने हाल ही में अपने नेक्स्ट बड़े प्रोजेक्ट की घोषणा की, जिसने ऑनलाइन सभी को उत्साहित कर दिया। डॉन के अलावा रणवीर सिंह अदित्य धर की अपकमिंग फिल्म में नजर आएं


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *