‘महाराष्ट्र में हो सकते हैं मणिपुर जैसे हालात’, शरद पवार के बयान पर भड़की भाजपा

Politics

मणिपुर के हालात का जिक्र करते हुए शरद पवार ने कहा कि मणिपुर जैसे हालात महाराष्ट्र में भी ही सकते है। उन्होंने कहा कि दो समाज जो सालों से एक साथ रह रहे थे उनमें संघर्ष शुरू हो गया।

महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति तेज हो गई है। अब शरद पवार ने एक ऐसा बयान दे दिया है जिसपर जमकर हंगामा शुरू हो गया है। दरअसल, शरद पवार ने महाराष्ट्र के भविष्य की तुलना मणिपुर से कर दी है। शरद पवार ने केंद्र की सरकार पर निशाना साधते हुए चिंता जताई है कि मणिपुर जैसे हालात महाराष्ट्र में भी ही सकते हैं। पवार के बयान के बाद भाजपा उनपर हमलावर हो गई है। आइए जानते हैं इस पूरे मामले को। 

क्या बोले शरद पवार?

नवी मुंबई शहर के एक कार्यक्रम में भाषण के दौरान शरद पवार ने कहा कि मणिपुर में इतना कुछ हुआ पर प्रधानमंत्री को एक बार भी यह महसूस नही हुआ कि मणिपुर के हालात मणिपुर में जाकर देख आये। वहां के लोगो को दिलासा दे। यह सब कुछ मणिपुर में हुआ आस-पास के राज्य में भी ऐसे हालात बने, कर्नाटक में भी ऐसा ही हुआ। पवार ने आगे कहा कि अब मुझे फिक्र होने लगी है कि वैसे ही कुछ महाराष्ट्र में भी हो सकता है।

राजनीति के लिए ऐसे बयान न दें- बावनकुले

एनसीपी नेता शरद पवार पर टिप्पणी करते हुए महाराष्ट्र भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहां की शरद पवार जैसे नेता यह कहते हैं कि महाराष्ट्र में वायलेंस होगा, जातीय दंगे होंगे। शरद पवार को राजनीति के लिए इस प्रकार का वक्तव्य नहीं देना चाहिए की महाराष्ट्र में दंगे होगे, वायलेंस होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *