Numerology 22 July 2024: इस मूलांक वाले अपने अच्छे व्यवहार से जितेंगे लोगों का दिल, सेहत में भी दिखेंगे अच्छे बदलाव, पढ़ें अंक ज्योतिष भविष्यवाणी

धर्म

Numerology 22 July 2024: आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए अंक शास्त्र के अनुसार (22 जुलाई 2024 ) आपका आज का दिन कैसा रहेगा। साथ ही जानिए किन उपायों से आज आप अपना दिन बेहतर बना सकते हैं।

Numerology 22 July 2024: आज श्रावण कृष्ण पक्ष की उदया तिथि प्रतिपदा और सोमवार का दिन है। प्रतिपदा तिथि आज दोपहर 1 बजकर 12 मिनट तक रहेगी। आज शाम 5 बजकर 58 मिनट प्रीति योग रहेगा।  अंक शास्त्र के अनुसार जन्म तिथि की पूर्ण गुणांक की इकाई संख्या से जीवन के भविष्य को जाना जा सकता है। जिसे मूलांक कहा जाता है। इसे अंग्रेजी के शब्दों में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।

  • मूलांक-1 आज आप आर्थिक रूप से मजबूत रहेंगे, किसी की सहायता भी कर सकते हैं।
  • मूलांक-2 आज कार्यों में जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा, जिससे रिलेक्स महसूस करेंगे।
  • मूलांक-3 आज दूसरों के मामलों में दखल न दें, आवश्यकता पड़ने पर ही अपनी राय दें।
  • मूलांक-4  आज आप बच्चों के साथ पार्क में घूमने जायेंगे, बच्चो में उत्साह देखने को मिलेगा।
  • मूलांक-5 आज आप बिजनेस से रिलेटेड मीटिंग में कर्मचारियों के साथ व्यापारिक योजना पर चर्चा करेंगे।
  • मूलांक-6 जो वकील है आज उन्हें किसी पुराने केस में जीत मिलेगी, साथ ही कोई नया केस मिल सकता है।
  • मूलांक-7 आज आपका अच्छा व्यवहार लोगों के लिए प्रेरणा बनेगा, लोग आपकी तारीफ करेंगे।
  • मूलांक-8 आज आपको किसी स्वास्थ्य समस्या से राहत मिलेगी, जिससे आपके चेहरे पर प्रसन्नता दिखेगी।
  • मूलांक-9 आज आपके सहयोग से आपके मित्र को आर्थिक लाभ होगा, आपकी दोस्ती में मिठास बढ़ेगी।

इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते हैं- 

उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका, यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *