Divya Dakshin Yatra: सावन के महीने में अगर आप भी किसी ज्योतिर्लिंग का दर्शन करना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. आईआरसीटीसी आपके लिए एक स्पेशल और सबसे सस्ता टूर पैकेज लेकर आया है.
बरसात का मौसम शुरू होते ही लोग बाहर घूमने जाने का प्लान करते हैं. कुछ लोग फैमिली के साथ जाते हैं, तो वहीं कुछ कपल्स इस मौसम में मजेदार ट्रिप करने की सोचते हैं. फिलहाल कुछ ही दिनों में सावन का महीना शुरू होने वाला है.
आईआरसीटीसी टूर पैकेज
ऐसे में अगर आप भी किसी ज्योतिर्लिंग का दर्शन करना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. बता दें कि आईआरसीटीसी एक स्पेशल और सबसे सस्ता टूर पैकेज लेकर आया है. इस टूर पैकेज में आप दो ज्योतिर्लिंग के दर्शन तो करेंगे ही साथ ही आपको दक्षिण भारत में कई सारी जगह भी घूमने को मिलेगी. आइए जानते हैं इस आईआरसीटीसी टूर पैकेज के बारे में.
दिव्य दक्षिण यात्रा विद ज्योतिर्लिंग
आईआरसीटीसी हमेशा कुछ न कुछ अच्छा और यूनिक टूर पैकेज लेकर आता है. ऐसे में एक टूरिस्ट पैकेज आईआरसीटीसी इस बार लेकर आया है, जिसमें आप कन्याकुमारी, तंजावुर, त्रिवेंद्रम, रामेश्वरम, मदुरई, तिरुवन्नामलाई, जैसी जगह पर घूम सकेंगे. यही नहीं बाकी जगह घूमने के साथ-साथ आप दो ज्योतिर्लिंग को भी पूरा कर लेंगे.