May 20, 2024 1:33 pm

Search
Close this search box.

May 20, 2024 1:33 pm

Search
Close this search box.

आर्य गौरव सम्मेलन में स्वतंत्रता आंदोलन में आर्य समाज की भूमिका विषय पर विद्वानों ने रखे विचार, भारत माता, महर्षि दयानंद, आर्य समाज के जयकारें के साथ हुआ समापन

तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन संपन्न

  • आर्य गौरव सम्मेलन में स्वतंत्रता आंदोलन में आर्य समाज की भूमिका विषय पर विद्वानों ने रखे विचार, भारत माता, महर्षि दयानंद, आर्य समाज के जयकारें के साथ हुआ समापन

जोधपुर।
महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती व जोधपुर आगमन के 140 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित हुए तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय आर्य सम्मेलन का समापन रविवार को हुआ। इसमें विद्वानों ने आर्य गौरव सम्मेलन में स्वतंत्रता आंदोलन में आर्य समाज की भूमिका विषय पर व्याख्यान हुआ। सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा नई दिल्ली के प्रधान स्वामी आर्यवेश,ग्वालियर के अशोक आचार्य,मोरिसस से डॉ. ओयूदेव ने दिया उदबोधन,
वैदिक विद्वान डॉ. ज्वलंत कुमार शास्त्री,डॉ. कमल नारायण शहर विधायक मनीषा पंवार, डॉ. ओमकार वर्मा, डॉ. नरेंद्र विद्यालंकार, डॉ. अमरजीत, मुजफ्फरनगर के स्वामी यज्ञमुनि, गुरूग्राम के स्वामी विजयवेश, आर्य प्रतिनिधि सभा राजस्थान के उपप्रधान नारायण सिंह सर, सहदेव बेधडक़, भवंरलाल आर्य सहित अन्य ने अपने विचार रखे।दयानंद व आर्य समाज के जयकारों के साथ हुआ समापन:
सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा नई दिल्ली के प्रधान स्वामी आर्यवेश, शहर विधायक मनीषा पंवार की मौजूदगी में पिछले 6 महीने से लगातार कार्य करने वाले आर्य प्रतिनिधि सभा राजस्थान, आर्य वीर दल राजस्थान व आर्य वीर दल जोधपुर के कर्मठ पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को दुपट्टा व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। बिरजानंद एडवोकेट, कमलेश शर्मा, महामंत्री जितेंद्र सिंह, समाजसेवी दीपक सिंह पंवार, आर्य वीर दल जोधपुर के अध्यक्ष हरीसिंह आर्य, संचालक, मदनगोपाल, विक्रम सिंह, हेमंत शर्मा, विनोद आचार्य दलपत सिंह आर्य जालोर, हरदेव आर्य, शिवप्रकाश सोनी, पीएस शेखावत, गजेसिंह भाटी, डॉ. लक्ष्मण सिंह, वीरांगना दल की अध्यक्षा लीला भाटी, संचालिका हिमांशी आर्या सहित अन्य कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान आर्य समाज-अमर रहे, भारत माता की-जय, महर्षि दयानंद की-जय हो जैसे जयघोष के साथ माहोल को गुंजायमान कर ग्रुप फोटो खिंचवाए गए। अंत में शहर विधायक मनीषा पंवार ने देश-विदेश से आए सन्यासियों का आभार जताया।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल