May 20, 2024 11:54 am

Search
Close this search box.

May 20, 2024 11:54 am

Search
Close this search box.

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत एम्पावरिंग डॉटर्स ग्रुप सोसायटी जोधपुर के तत्वावधान में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी

“बालिकाओं के लिए नि:शुल्क समर कैम्प का भव्य शुभारंभ”

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत एम्पावरिंग डॉटर्स ग्रुप सोसायटी जोधपुर के तत्वावधान में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 7 से 15 वर्ष तक की सरकारी स्कूल और ज़रूरतमंद बालिकाओं के लिए ‘उड़ान सपनों की’ समर कैम्प का शुभारंभ रविवार 28 मई को श्री महेश चिल्ड्रन्स स्कूल, बॉम्बे मोटर्स , जोधपुर में आयोजित किया गया। शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल, जोधपुर दक्षिण महापौर वनीता सेठ एवं पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रविन्द्र सिंह भाटी उपस्थित रहे। 15 दिवसीय इस कैम्प में लगभग 150 बालिकाओं ने अपना पंजीकरण करवाया है। इस अवसर पर एम्पावरिंग डॉटर्स ग्रुप सोसायटी की अध्यक्ष यशोदा राजपुरोहित ने बताया कि इस कैम्प में बालिकाओं के लिए गायन, योग, बॉलीवुड नृत्य, राजस्थानी नृत्य, चित्रकला, मार्शल आर्टस्, आर्ट एंड क्राफ्ट, व्यक्तित्व विकास सहित कई गतिविधियों का प्रशिक्षण उत्तम प्रशिक्षकों द्वारा दिया जाएगा। संस्था के उपाध्यक्ष निलेश भाटी ने बताया कि प्रतिदिन बालिकाओं के लिए संस्कार शिक्षा, ब्यूटी केयर, शारीरिक शिक्षा ,आत्मरक्षा ,हैल्थ एज्यूकेशन से संबंधित गतिविधियों की जानकारी भिन्न-भिन्न प्रशिक्षकों द्वारा दी जाएगी। एम्पावरिंग डॉटर्स ग्रुप सोसायटी गत 3 वर्षों से हर वर्ष इस कैम्प का आयोजन रही हैं। जिसमें उनका उद्देश्य बालिकाओं का सर्वांगीण विकास करना है ।
इस अवसर पर सोसाइटी के मोहित गुप्ता, धीरेंद्र साँखला , अर्शी नाज़, पाइना मोरया, जय सिंह, पीयूष माथुर , लता गहलोत , भूमिका माथुर , अर्पित जैन , अशोक इंखिया, हर्षिता माथुर, पल्लवी शर्मा, जतिन ताराचंदानी, दलपत सिंह ,कपिल शर्मा, महेंद्र सोनी, मनीषा सोलंकी ,जय औदीच्य, काजल गेहानी, आर्यन सिसोदिया, जिया जैन ,गुनगुन माथुर, कनिष्का इत्यादि सदस्य उपस्थित थे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल